जयपुर के खो नागोरियान क्षेत्र में स्थित मीणा समाज के धार्मिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपा सासंद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में 21 अगस्त को एक वाहन रैली निकाली जाने वाली थी. लेकिन क्षेत्र के मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों ने स्थानीय मीणा समाज के लोगों के साथ मिलकर सासंद किरोड़ी लाल मीणा को यह समझाया कि क्षेत्र में मीणा और मुस्लिम समुदाय के बीच कोई विवाद नहीं है और दोनों समुदाय खो नागोरियान क्षेत्र में वर्षों से मिल जुलकर रह रहें हैं.
इसके बाद 18 अगस्त को एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें डॉ किरोड़ी लाल मीणा की मौजूदगी में मीणा व मुस्लिम समाज के लोगों ने एक मंच पर आ कर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया. इसके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने 21 अगस्त को प्रस्तावित मोटर साईकिल रैली का कार्यक्रम निरस्त कर दिया.
इस हिन्दु मस्लिम एकता की मिसाल को देखते हुए गुरूवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और पुलिस उपायुक्त प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने दोनों समुदाय के जिम्मेदार लोगों को माला, साफा पहनाकर और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने खोह नागोरियान थानाधिकारी भवानी सिंह शेखावत को भी शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सम्मानित किया.
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने खोनागोरियान की घटना को बहुत अच्छा उदाहरण बताते हुए कहा कि इस से न केवल जयपुर में बल्कि पूरे राजस्थान में बहुत अच्छा संदेश गया है. जिसके लिए स्थानीय मीणा और मुस्लिम समुदाय के लोगों को पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए.
इस अवसर पर शांति समिति के हाजी वकील खान, रहीस खान, एडवोकेट अब्दुल हकीम, चंदा लाल, किशन मीणा, पार्षद छोटूराम मीणा, शरीफ खान, शाहरूख खान सहित कई अन्य लोगों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.