संविदा कर्मियों एवं उर्दू विषय के संबंध में शमशेर भालू खान के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा प्रस्तुत समस्याओं के समाधान हेतु प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग की अध्यक्षता में दिनांक 02.12.2020 को साय 04.30 बजे शिक्षा संकुल, जयपुर स्थित प्रशासनिक भवन के मथन सभागार में बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में निम्नलिखित अधिकारियों से पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने के लिए कहा गया है –
1. आयुक्त, कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर।
2. राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर।
3. निदेशक, माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर।
4. निदेशक, राजस्थान मदरसा बोर्ड, जयपुर।
5. शासन उप सचिव, शिक्षा (ग्रुप-1,2,5 एवं 6), प्रारंभिक शिक्षा एवं प्रारम्भिक शिक्षा (आयोजना) विभाग।
6. शासन उप सचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभाग।
7. चैयरमैन, राजस्थान यक्फ बोर्ड, जयपुर एवं प्रतिनिधिमण्डल (अधिकतम संख्या 03 )
उक्त बैठक में दिनांक 23.11.2020 को शमशेर भालू खां एवं डॉ.खानु खान बुधवाली चैयरमैन राजस्थान वक्फ बोर्ड एवं उनके साथ आये प्रतिनिधिमण्डल से वार्तानुसार तय बिन्दु संख्या 1 से 9 के अनुसार समस्या समाधान पर चर्चा की जायेगी।
बैठक में शमशेर भालू खान के साथ मदरसा पैरा टीचर संघ के प्रदेशाध्यक्ष आज़म ख़ान पठान भी शामिल होंगे। उम्मीद की जा रही है कि बैठक में उर्दू और मदरसा पैरा टीचर्स की मांगों को लेकर दांडी यात्रा पर निकले शमशेर भालू खान की सभी मांगों को मान लिया जाएगा ।
इन 9 मांगों पर ही बैठक में समस्या समाधान किया जाएगा