जयपुर। बुधवार को जयपुर में अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ एकीकृत द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।
कर्मचारी संघ एकीकृत की प्रदेश अध्यक्ष मधुबाला शर्मा ने बताया कि महिला आंगनबाड़ी कर्मचारीयों को स्थाई करने, स्थाई कर्मचारी बनाने तक कार्यकर्ताओ को मानदेय 21000 तथा सहायिकाओ को और ग्राम साथियों को 15000 मानदेय करना, बजट घोषणा के अनुसार सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त दो से तीन लाख करने के आदेश, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों एवं कर्मचारियों को शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार छुट्टियां एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आंगनबाड़ी कर्मचारीयों को शामिल करने सहित पांच सूत्र मांग पत्र को लेकर राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन दिए परंतु अभी तक मांगों पर विचार नहीं करने के कारण आज निदेशालय के बाहर हजारों कार्यकर्ता साथिन सहायिकाओ ने धरना प्रदर्शन किया ।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश सदस्य गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं संघ की अध्यक्ष मधुबाला शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से उनके निवास पर मुलाकात कर पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा जिस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना तथा प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि आपकी मांगे जायज है, जल्दी ही इन मांगों का समाधान किया जाएगा ।
प्रतिनिधि मंडल में कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश सदस्य गजेंद्र सिंह राठौड़, महिला बाल विकास कर्मचारी संघ की अध्यक्ष मधुबाला शर्मा, गरिमा राजावत, सुमन जैन, जरीना बानो, मुन्ना कंवर, चंद्रकला कंवर आदि शामिल थे ।