BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ANI को बताया है कि IPL को इस सत्र के लिए स्थगित किया जा रहा है।
इससेपहले कई खिलाड़ियों कोरोना संक्रमण की ख़बरें भी आयी थी इसके बाद भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने यह निर्णय लिया है !
हालाँकि इस IPL को स्थगित करने की माँग सोशल मीडिया पर काफ़ी चल रही थी क्योंकि भारत में इस समय कोरोना क़हर बरपा रहा है!
रोज़ 3 लाख कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. और ऐसे नाज़ुक वक़्त में खेल करवाना बेशर्मी की बात है
IPL suspended for this season: Vice-President BCCI Rajeev Shukla to ANI#COVID19 pic.twitter.com/K6VBK0W0WA
— ANI (@ANI) May 4, 2021