सेमीफ़ाइनल में ख़तरनाक दबाव में भारत , कोहली रोहित भी आउट!


मैनचेस्टर में भारत और न्यूज़ीलैंड के मध्य चल रहे वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल बेहद रोमांचक स्थिति में है !

पहले दिन भारत ने कसी हुई गेंदबाज़ी की और न्यूज़ीलैंड को बहुत कम रनों पर रोक दिया उसके बाद हुई बारिश ने पहले दिन का खेल पूरा नहीं होने दिया !

आज जब दुबारा से में शुरू हुआ तो न्यूज़ीलैंड ने 240 रनों का लक्ष्य दिया उसके बाद क्रीज़ पर उतरी भारत की टीम ऐसे बिखरी जैसे से ताश के पत्ते भी करते हैं शुरुआत के तीन बल्लेबाज़ KL राहुल रोहित शर्मा और विराट कोहली एक एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए!

विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले और सबसे अच्छी फ़ॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा सिर्फ़ एक रन बना सके!

रोहित शर्मा और KL राहुल को मैट हेनरी ने आउट किया वहीं विराट कोहली को फ्रेंड बोर्ड ने LBW आउट किया!

इस समय भारत सेमीफ़ाइनल में सबसे बड़े मुक़ाबले में बेहद ही दयनीय स्थिति में है !

हालाँकि अभी महेंद्र सिंह धोनी हार्दिक पांड्या रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज़ हैं लेकिन क्या भारत इस दबाव से उबर पाएगा ये तो आने वाले 10 ओवर में पता लग ही जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *