CAA के ख़िलाफ़ राजस्थान में 10 जगह प्रतिरोध की आवाज़ बनके उभरे “शाहीन बाग़”!


नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) पारित होने के बाद से ही देश भर में इसके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देशभर में लाखों महिलाएं सड़कों पर दिन रात प्रदर्शन कर रही हैं. दिल्ली के शाहीन बाग़ में पिछले 50 दिनों से महिलाएँ धरने पर बैठी हैं. इसी क्रम में राजस्थान के 10 अलग-अलग स्थानों पर शाहीन बाग की तरह ही महिलाओं का प्रदर्शन चल रहा है.

 

शाहीन बाग़ की तर्ज़ पर राजस्थान में भी कई ज़िलों में लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. इनमें 10 स्थानों पर लगातार प्रदर्शन चल रहे हैं जो निम्न हैं:

 जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में CAA के विरोध में 31 जनवरी से शाहीन बाग़ की तर्ज़ पर 24 घंटे चलने वाला अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ जो अब तक जारी है. यह धरना जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सामने शहीद स्मारक पर चल रहा है. इस धरने में अलग-अलग समुदाय के सैकड़ों लोग हर दिन अपना समर्थन देने धरना स्थल पहुँच रहे हैं.

अल्बर्ट हॉल,जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारत अल्बर्ट हॉल के सामने शाम छह बजते ही मोमबत्तियाँ जल उठती हैं. लोग शाम छह बजे से आठ बजे तक यहाँ डटे रहते हैं और CAA, NPR औरNRC विरोध में नारे लगाते हैं. यह प्रदर्शन भी पिछले 30 दिनों से जारी है.

कोटा

राजस्थान के कोटा शहर में क CAA के विरोध में यह धरना 14 जनवरी से शुरू हुआ है. इस धरने में हर दिन लगभग 200 से अधिक महिलाएँ और पुरुष शामिल होते हैं. यह धरना लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के घर के सामने वाली सड़क पर हो रहा है. ये प्रदर्शन दिन रात जारी रहता है.

सीकर

राजधानी जयपुर से 100 किलोमीटर दूर सीकर शहर में भी महिलाएँ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं. यह धरना हर दिन दोपहर 2 बजे से रात 8बजे तक सीकर शहर के मुख्य बाज़ार, जाट बाज़ार में हो रहा है. यहाँ भी ख़ासी संख्या में लोग अपना समर्थन देने पहुँच रहे हैं.

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा शहर में, शहर की प्रमुख जगह सांगानेर गेट पर CAA के विरोध में हो रहा सत्याग्रह, 26 जनवरी को शुरू हुआ जो अब तक जारी है. यहाँ हर रोज़ शाम 7 बजे से रात 10 तक प्रदर्शन चलता है. इसका संचालन “संविधान बचाओ एकता मंच” द्वारा किया जा रहा है.

शाहपुरा

भीलवाड़ा में ही जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर शाहपुरा गाँव में 16जनवरी 2019 से CAA के विरोध में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह चल रहा है. इसका संचालन सामाजिक कार्यकर्ता गजेन्द्र सिंह राठौड़ कर रहे हैं.

 सांगोद

कोटा ज़िले की तहसील सांगोद में भी CAA विरोधी धरना प्रदर्शन जारी है. यहाँ महिलाएँ और पुरुष दिनभर धरने पर बैठते हैं. लगातार प्रदर्शन को लोगों का समर्थन मिल रहा है और लोग एकजुटता दिखाने साथ आरहे हैं.

टोंक

टोंक ज़िले में जिला मुख्यालय पर भी 21 जनवरी 2019 से CAA के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना जारी है. यह धरना टोंक शहर की प्रसिद्ध जगह मोती बाग़ में चल रहा है. लगातार भारी संख्या में लोग प्रदर्शन को समर्थन देने पहुँच रहे हैं.

सवाईमाधोपुर

सवाई माधोपुर ज़िला मुख्यालय पर गुलाब बाग स्थान पर “सवाई माधोपुर का शाहीन बाग़” बना है जहाँ प्रतिरोध के स्वर हर समय सुनाई दे रहे हैं. यह धरना 24 जनवरी को शुरू हुआ है जो अब तक जारी है. इसका संचालन “जॉइंट एक्शन कमेटी सवाई माधोपुर” कर रही है.

 मांगरोल

बारां ज़िले की तहसील मांगरोल में NRC CAA और NPR के ख़िलाफ़ पिछले हफ्ते शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है. ये धरना मांगरोल शहर के बीच स्थित सब्ज़ी मंडी इलाक़े में चौबीसों घंटे चल रहा है जिसमें भारी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *