देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा अपनी ही सरकार के खिलाफ 4 दिन से धरने पर है, धरने के चौथे दिन मांग नहीं माने जाने पर विधायक हरीश मीणा ने जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा के साथ अब आमरण अनशन भी शुरू कर दिया है।
हरीश मीणा दौसा के पूर्व सांसद भी रहे हैं और राजस्थान के पूर्व डीजीपी भी रह चुुके है।
हरीश मीणा ने अपनी अपने फेसबुक पेज पर घटना की जानकारी देते हुए लिखा है कि
“उनियारा पुलिस द्वारा एक गरीब ट्रैक्टर चालक भजनलाल की बर्बरता पूर्वक की गई हत्या को जिस तरह प्रशासन उसे एक दुर्घटना का रूप देना चाह रहा था , वो तब झूठ साबित हो गया जब विधायक महोदय (हरीश मीणा) ने स्वयं 2 पुलिस वालो को मोके से सबूत मिटाने की कोशिश करते पकड़ा।
विधायक महोदय (हरीश मीणा) ने उपस्थित जन समूह को आश्वस्त किया कि जब तक सम्पूर्ण मांगे पूरी नही हो जाएगी वो धरना स्थल से नही उठेंगे।”
मांगे निम्नलिखित है
1. हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए
2. मृतक के आश्रितों को 25 लाख रु की आर्थिक सहायता दी जाए एवं मृतक के परिवार से किसी को सरकारी नोकरी दी जाए
3.जो पुलिसकर्मी इस हत्या में लिप्त है उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाकर, संबंधित थाने के सम्पूर्ण स्टाफ को बदला जाए
4.पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की जाये
5. मेडिकल बोर्ड गठित किया जाकर शव का पोस्टमार्टम किया जाए
देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना ने लगातार दूसरे दिन भी भ्रष्ट पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरने पर रहे।
धरने के मोके पर मौजूद अधिकारियों ने विधायक से कई दौर की वार्ता की, परन्तु विधायक ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक संपूर्ण मांगे नही मानी जाती तब तक वो धरनास्थल से नहीँ उठेंगे और न्याय मिलने तक उनका संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।
देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना द्वारा टोंक के भ्रष्ट पुलिस प्रशासन के खिलाफ नगरफोर्ट में चल रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। सर्व समाज के हजारों लोग धरनास्थल पर डटे हुए है।
विधायक द्वारा प्रशासन को मांगे स्वीकार करने का 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था उसके बाद आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की थी।
भ्रष्ट पुलिस प्रशासन के खिलाफ चल रहे आंदोलन के चौथे दिन विधायक हरीश चंद्र मीणा आमरण अनशन पर बैठ गए।
विधायक द्वारा आमरण अनशन के समर्थन में कई जनप्रतिनिधि भी अनशन स्थल पर पहुंच गए।
विधायक हरीश मीणा ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन हमे कमजोर समझने की भूल न करे, हम गांधीवादी तरीके से अपनी मांगे पूरी करवाकर रहेंगे।
न्याय मिलने तक हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।
#fight_for_justice