नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी उर्दू की अनदेखी के विरोध में निकाली जा रही दांडी सद्भावना यात्रा के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.
बेनीवाल ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को लिखा है कि मदरसा संविदा कार्मिको को नियमित करने व उर्दू,सिंधी ,गुजराती व पंजाबी विषय के पद सृजित करने की मांग पर व शमशेर खां की दांडी यात्रा पर तुरन्त संज्ञान लेवे !
श्री @ashokgehlot51 जी,मदरसा संविदा कार्मिको को नियमित करने व उर्दू,सिंधी ,गुजराती व पंजाबी विषय के पद सृजित करने की मांग पर व शमशेर खां की दांडी यात्रा पर तुरन्त संज्ञान लेवे !@RLPINDIAorg @GovindDotasra pic.twitter.com/JG8KU4JIsn
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 18, 2020
एक नवम्बर से शुरू हुई दांडी सद्भावना यात्रा पर अब तक कुछ नहीं बोलने कि वजह से सोशल मीडिया पर हनुमान बेनीवाल की आलोचना भी हो रही थी, इसके बाद ही हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को शमशेर खान की यात्रा और उनकी मांगों के समर्थन में पत्र लिखा है.
36 कौमों को साथ लेकर चलने की बात करने वाले हनुमान बेनीवाल का दांडी सद्भावना यात्रा,उर्दू और मदरसा पैरा टीचर्स को लेकर अब तक कोई बयान क्यों नहीं आया? @hanumanbeniwal #उर्दू_मांगे_इंसाफ #उर्दू_बचाओ_आंदोलन #उर्दू
— Raheem Khan (@raheemkhan01) November 17, 2020