हनुमान बेनीवाल की पार्टी बनी राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी
लोकसभा चुनावों में मिले मत प्रतिशत के आधार पर चुनाव आयोग ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) को राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी घोषित किया है।
भाजपा और कांग्रेस कर बाद अब बेनीवाल की रालोपा भी राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल बन गई है।
बेनीवाल की पार्टी को पानी की बोतल चुनाव चिन्ह भी स्थायी रूप से आवंटित कर दिया गया है।
इससे पहले लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने चुनाव टायर के चुनाव चिन्ह पर लड़ा था क्योंकि चुनाव आयोग ने पानी की बोतल चुनाव चिन्ह किसी और को आवंटित कर दिया था।
विधानसभा चुनाव में बेनीवाल की पार्टी ने राजस्थान में तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी जिनमें से एक सीट पर खुद हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा से जीत दर्ज की थी।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने भाजपा के साथ गठबंधन करके नागौर लोकसभा से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें जीत भी हासिल हुई।
विधानसभा चुनाव में मिले मत और लोकसभा चुनाव में मिले मतों के आधार पर ही चुनाव आयोग ने रालोपा को राज्यस्तरीय राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी है। रालोपा अब भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरा बड़ा राजनीतिक दल बन गई है।
इस ख़बर के बाद बेनीवाल के समर्थकों में खुशी का माहौल है। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि उनकी पार्टी युवाओं और किसानों के मुद्दे प्रमुखता से उठाती रहेगी। उनकी पार्टी किसानों और युवाओं की पार्टी है।