जामिया मिलिया इस्लामिया कोर्डिनेशन कमेटी की तरफ़ से CAA NRC और NPR के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन के तहत आज जामिया मिलिया इस्लामिया से राजघाट तक मार्च निकालने का निर्णय किया गया था!
आज महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि है !
घायल छात्र फोटो- सोशल मीडिया
मार्च थोड़ा आगे ही बढ़ा था कि सामने एक युवक हाथ में पिस्तौल लिए आ गया और छात्रों पर फ़ायर किया जिसमें एक छात्र के घायल होने की ख़बर है जिसे पास ही होली फ़ैमिली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
दिल्ली पुलिस यह सारा नज़ारा पीछे खड़ी होकर देखती रही!