राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई आत्महत्या मामले में लंबी उठापटक के बाद आखिरकार मामला बीते 5 जून को सीबीआई को भेज दिया गया है। हालांकि सीबीआई की मंजूरी मिलने का अभी हर किसी को इंतजार है, ऐसे में राजस्थान पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है और रोज मामले में कुछ नए मोड़ आ रहे हैं।
राजस्थान पत्रिका की एक खबर के मुताबिक अब पुलिस की जांच का केंद्र बिंदु बीकानेर के खाजूवाला पहुंच गया है जहां एक राजनीति परिवार की महिला से इस संबंध में पूछताछ की गई है। वहीं तीन अलग-अलग मोबाइल पुलिस ने जब्त किए हैं।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बीते शुक्रवार को खाजूवाला के पूर्व विधायक रहे विश्वनाथ मेघवाल की पत्नी विमला मेघवाल से इस संबंध में पूछताछ की है और उनका बयान दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस विमला मेघवाल की कॉल डिटेल भी निकलवा रही है।
गौरतलब हो कि विश्वनाथ मेघवाल के खाजूवाला स्थित घर के पास ही सीआई विष्णुदत्त का भी घर है। वहीं विमला मेघवाल कॉलेज में पढ़ाती है और भारतीय स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।

वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने इस पूरे पूछताछ प्रकरण के बारे में बताया कि सीआई विष्णुदत्त बिश्नोई से उनके अच्छे संबंध थे वो अक्सर घर आया जाया करते थे। वहीं विमला मेघवाल की विष्णुदत्त से होली तक मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी।
कौन थे SHO विष्णुदत्त बिश्नोई ?
चूरू जिले के राजगढ़ में अपने सरकारी क्वार्टर में बीते 23 मई को फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई बीकानेर संभाग में अधिकारियों के चहेते पुलिस अफसर थे। श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के रहने वाले बिश्नोई का पूरा परिवार बीकानेर में ही रहता है।
विष्णुदत्त की नवंबर, 2019 में राजगढ़ में पोस्टिंग हुई थी इससे पहले वह चूरू जिले में वे पहले सब इंस्पेक्टर व दूसरी पारी में इंस्पेक्टर में पोस्टेड रहे। पुलिस विभाग में उनका यह 22वां साल था।