शाहीन बाग़ इलाक़े में आज एक बार फिर किसी युवक ने गोली चलायी है!युवक का नाम कपिल बताया जा रहा है!
ख़बरों के मुताबिक़ युवक ने गोली चलायी और पिस्तोल पास ही झाड़ी में फेंक दी लेकिन वहाँ मौजूद लोगों ने युवक को गिरफ़्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है!
जामिया फायरिंग के बाद दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी चिन्मय बिस्वास ने कहा था, “गोली देसी तमंचे से चलाई गई है.
आरोपी ने वैमनस्य फैलाने वाले नारे भी लगाए थे.” उधर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, “गोली चलाने वाले ने साफ साफ चीख कर कहा, ‘लो ले तुम अब आजादी’ इसके बाद उसने गोली चला दी. गोली छात्रों की भीड़ की ओर पिस्तौल करके चलाई गई थी.’
ग़ौरतलब है कि 30 जनवरी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र गांधी जी की पुण्यतिथि पर गांधी शांति मार्च जामिया मिल्लिया इस्लामिया से राजघाट तक कर रहे थे उसमें एक शख़्स जिसका नाम गोपाल था उसने फ़ायरिंग की थी जिसमें पत्रकारिता के छात्र शादाब फ़ारूक़ ज़ख़्मी हो गया था