26 जनवरी को किसान नेताओं की हत्या करने की थी साज़िश, किसानों ने संधिग्द को पकड़ा !


कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने देर रात प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके दावा किया है कि 26 जनवरी को उनकी ट्रैक्टर रैली में हिंसा भड़काने की योजना बनाई गई थी.

किसान नेताओं ने एक व्यक्ति को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पेश किया जिसने दावा किया कि उनकी योजना 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में गोलीबारी करने और चार प्रमुख नेताओं को गोली मारने की थी.

उस शख़्स ने पूरी योजना को सिलसिलेवार तरीक़े से प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि कैसे गोलीबारी करके पुलिस और किसानों को आमने-सामने किया जाना था ताकि प्रदर्शनों में हिंसा हो.

प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि वे उस शख़्स को पुलिस के सुपुर्द कर रहे हैं और इसमें स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि विभिन्न एजेंसियां किसानों के प्रदर्शन में गड़बड़ी करने की कोशिशें कर रही हैं.

इस मामले में पुलिस का अब तक कोई बयान नहीं आया है.
BBC News हिन्दी और Asian News International (ANI)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *