सिंगर कनिका कपूर को COVID-19 पोज़िटिव पाया गया है!
कनिका ने लखनऊ में पार्टी दी थी जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत भी उसमें शमिल थे!
दुष्यन्त उसके बाद लोक सभा भी गए और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 50 से ज़्यादा सांसदों से भी मिले !
कोरोना वायरस का ख़तरा अब राष्ट्रपति भवन और लोक सभा में भी पहुँच चुका है ऐसे में जितने लोग दुष्यंत सिंह से संपर्क में आए सभी को आइसोलेशन में भेजा जा सकता है!
इसमें भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हो सकते हैं!
This pic (standing behind Prez Kovind) is Dushyant Singh, MP from #Rajasthan at breakfast meet at Prez house 02 days ago
Dushyant attended dinner with Kanika in Lucknow, who has tested #COVID19 positive
Now Prez plus 50 MPs from Raj & UP who attended the meet must be tested? pic.twitter.com/3geYlRI8Gh
— Tabeenah Anjum (@TabeenahAnjum) March 20, 2020