जोधपुर की ओसियां विधानसभा से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने अपने पिता के गंभीर रूप से बीमार होने पर एक भावुक संदेश ट्विटर पर पोस्ट किया है. अपने संदेश में दिव्या मदेरणा ने अपने समर्थकों से आशीर्वाद और सहयोग देने की अपील की है. दिव्या ने लिखा है कि पिता महिपाल मदेरणा के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण वह लोगों के बीच नहीं जा पा रही है। उन्होंने लिखा है कि मुझे पूरा विश्वास है लोगों की दुआएं मेरे पिता के लिए जीवनदायिनी साबित होंगी।
दिव्या मदेरणा राजस्थान के कद्दावर जाट नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री परसराम मदेरणा की पोती और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की बेटी है। महिपाल मदेरणा भंवरी देवी हत्याकांड में अभी जेल में बंद है।
दिव्या ने लिखा है कि,
आप सबसे दूर रहते हुए थोड़ा समय हो गया है लेकिन मेरे पिता श्री महिपाल जी मदेरणा का स्वास्थ्य ज़्यादा गंभीर होने के कारण मैं आपके बीच नहीं आ पा रही हूँ। मुझे पूरा विश्वास है आपकी प्रार्थनाएँ मेरे पिताजी के लिए जीवनदायिनी साबित होंगी। हमें आपके आशीर्वाद और सहयोग दोनों की ज़रूरत हैं।
आप सबसे दूर रहते हुए थोड़ा समय हो गया है लेकिन मेरे पिता श्री महिपाल जी मदेरणा का स्वास्थ्य ज़्यादा गंभीर होने के कारण मैं आपके बीच नहीं आ पा रही हूँ। मुझे पूरा विश्वास है आपकी प्रार्थनाएँ मेरे पिताजी के लिए जीवनदायिनी साबित होंगी। हमें आपके आशीर्वाद और सहयोग दोनों की ज़रूरत हैं। pic.twitter.com/i2CMpAOLJA
— Divya Maderna (@DivyaMaderna) November 29, 2020