धार्मिक जन मोर्चा संवाद में नैतिकता को बचाने के लिए धर्मगुरुओं का आह्वान

जयपुर। सोमवार को धार्मिक जन मोर्चा राजस्थान की ओर से एक संवाद नैतिकता स्वतंत्रता का आधार विषय पर  होटल इंडियाना जयपुर मे आयोजित किया गया। संवाद में विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओ ने अपने विचार व्यक्त किये।

रुबीना अबरार प्रदेश सचिव महिला विभाग जमाअते इस्लामी, राजस्थान ने कहा कि नैतिकता और स्वतंत्रता अलग नहीं है जहां नैतिकता है वहां स्वतंत्रता भी है, बेलगाम आजादी समाज के लिए घातक है। वेस्टर्न कल्चर लिविंग रिलेशनशिप इस वक्त समाज के लिए नासूर है इससे भारतीय समाज का पारिवारिक ढांचा बिगड़ता जा रहा है इस दौर में नैतिकता के होते पतन को देखते हुए जमाअते-ए-इस्लामी हिंद ने जरूरी समझा कि नैतिकता को लेकर एक अभियान चलाया जाए। जिसकी शुरुआत  हो चुकी है इसमें देश के सभी धर्मों को सहयोग करना चाहिये।

गायत्री परिवार से राम राय शर्मा ने कहा की नैतिक शिक्षा को बढाने के लिए धर्म गुरुओं को आगे आना चाहिए नहीं तो आने वाला समाज भयानक होगा आज हमने नैतिकता को आगे नहीं बढ़ाया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी सही मायनो में स्वतंत्रता वही है जो नैतिकता के दायरे में हो।

ईसाई समाज से डॉक्टर डेनी शाजी ने कहा कि हमारे देश की पारिवारिक व्यवस्था को बहुत अच्छा माना जाता है आजादी का विपरीत गुलामी होता है हम आज भौतिकवाद के गुलाम बनते जा रहे है। आज हम आज़ाद नहीं है। धर्म नैतिकता को बढाता है और गुलामी से आज़ाद करता है। हमको अपनी ज़िंदगी को संतुलित करना चाहिए। हम अपने बच्चों को नैतिकता सिखाये , क्योंकि बच्चे माँ बाप से सीखतें हैं। अगर हम शांति चाहते हैं तो ईश्वर से अपने आपको जोड़ें उससे शांति मिलती है ।

जमाअते इस्लामी हिन्द कि राष्ट्रीय सचिव शाइस्ता रफत ने कहा कि भारतीय समाज मे धर्म कि एक अहम भूमिका है। इस दुनियाँ को ईश्वर ने संतुलन के साथ बनाया है। ईश्वर ने ही प्रकृति के साधनों को अपने काबू में कर रखा हैं। जब इंसान कि इंसानियत बेकाबू  हो जाती है तो उसको धर्म काबू में लेता है। धर्म गुरुओं का ये काम है कि वो लोगो के बीच जाये और उनको अच्छी नैतिकता की शिक्षा दे। आजादी के नाम पर समाज मे जो चीज़े परोसी जा रही न हैं वो बहुत हि घातक है। अगर नैतिकता और स्वतंत्रता मे तालमेल नही है तो हम बेहतर समाज कि कल्पना नहीं कर सकते।

आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज के प्रवीण भैया ने कहा कि स्कूलो मे नैतिक शिक्षा शुरु कि जाये इसके लिये हम सबको प्रयास करने चाहिये। और नैतिकता के लिये जो मुहिम चलाई  जा रही है इसका दायरा बढ़ना चाहिये ।

ईसाई समाज से फादर विजय पाल ने कहा कि हमारे समाज मे बुराईयाँ बड़ी ते़जी से फैलती जा रही है उन पर काबू पाने कि ज़रूरत है । इसको हमे मुहिम के तोर पर चलाना चाहिये ।

संवाद के अंत मे जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजीमुद्दीन ने कहा कि नैतिकता ही स्वतंत्रता का आधार है, नैतिकता मे गिरावट ये समाज के लिये नासूर है ये संवाद सिर्फ याद दिहानी के लिये है। असल काम तो समाज मे जाकर करना  चाहिये। नौजवानों मे नशे कि बढ़ती लत बहुत ही भयानक है। इनसान इतना अनैतिक हो गया है कि वह जानवरों से भी बदतर हो गया है । देश व समाज मे नफ़रत बहुत बढ़ती ज रही  है । एक दूसरे को नजर अंदाज करने कि प्रवृति बढ़ती जा रही है। समाज मे बुराइयां बढ़ती जा रही है । नैतिकता आजादी की बुनियाद है। समाज में जो ज़्यादा नैतिक है वो ही बड़ा है। अनैतिकता पर रोक लगा दी जाय, ताकि लोग गलत रास्ते पर ना जाएँ । उन्होंने  देश व समाज मे जो ऩफरत अशांति का माहौल  बनाया जा रहा है उस पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि इस देश को हम आपसी प्यार मुह्ब्बत से हि आगे बढा सकते है। मंच संचालन धार्मिक जन्मोर्चा राजस्थान के संयोजक नईम रब्बानी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *