कोरोना वायरस का कहर जहां पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है इसी बीच इस वायरस के संक्रमण से राजस्थान में पहली मौत की पुष्टि हो गई है। यह मामला सूबे के सबसे संक्रमित जिले भीलवाड़ा का है जहां के सरकारी अस्पताल में एक बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान हो गई है। आपको बता दें कि बुजुर्ग में कोरोना के सिम्टम्स मिले थे।
वहीं मौत के बाद आई जांच रिपोर्ट से बुजुर्ग के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई है।
भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज का कहना है कि बीते बुधवार को सब्जी मण्डी इलाके के निवासी 73 साल के नारायण सिंह को कोरोना संक्रमण का खतरा देखते भर्ती करवाया गया था। हाल में नारायण सिंह ने किडनी डायलसिस भी करवाया था. भर्ती करने के बाद नारायण सिंह की हालत बिगड़ गई और कोमा में जाने से उसकी मौत हो गई।
बुजुर्ग के रिश्तेदार भी संक्रमित
भीलवाड़ा के हालातों पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का बयान आया है जिसके मुताबिक भीलवाड़ा के नारायण सिंह को अस्पताल में डायबिटीज, ब्रेन स्ट्रोक और किडनी की समस्या के दौरान भर्ती किया गया था। इसके बाद अस्पताल ने कोरोना सैंपल लिया जहां वह पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही उनके परिवार के दो रिश्तेदार भी पॉजिटिव मिले हैं जिन्हें आइसोलेट किया गया है।
16 डॉक्टर-नर्स के संक्रमण से शुरू हुआ कहर
गौरतलब है कि मृत नारायण सिंह अपने इलाज के लिए 11 मार्च को भीलवाड़ा के एक प्राइवेट अस्पताल में गया था जिसके बाद इसी अस्पताल के 2 डॉक्टर संक्रमित पाए गए और देखते ही देखते अब तक 16 डॉक्टर और नर्स कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। हालांकि, बुजुर्ग से कोरोना फैला है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
कोरोना मामले में राजस्थान के भीलवाड़ा के हालातों के देखते हुए यहां कर्फ्यू में सख्ती बरती जा रही है वहीं भीलवाड़ा की पूरी 13.30 लाख आबादी की जांच की जा रही है।