देशभर में कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए लोगों की मदद के लिए युवा भी आगे आ रहे हैं।
राजस्थान में टोंक जिले के निवाई कस्बे में युवाओं के एक समूह ने रविवार को पहले खुद से ही वॉशेबल मास्क तैयार किए फिर उनको ग़रीब कच्ची बस्तीयों में जाकर जरूरत मंद लोगोंं को वितरित किया।
युवाओं ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भी जागरूक किया और साफ सफाई का ख़्याल रखते हुए घर पर ही रहने की सलाह दी।
इस नेक काम में साथ रहे वसीम तन्हा ने जनमानस को बताया कि, “कोरोना वायरस के चलते आज दिन भर सभी साथियों की मदद से दिन भर की मेहनत के बाद मास्क तैयार किए गए और शाम को उन्हें गरीब बस्तियों में बांटा गया साथ ही कॉरोना से बचने और एहतियात रखने की हिदायत भी दी। इसके साथ ही जिनके घर राशन पानी की कमी थी उनकी जानकारी ली और जल्दी ही राशन का इंतेजाम भी किया जाएगा. इस काम में सहयोग देने वाले सभी साथियों का शुक्रिया.”
युवाओं के इस समूह में वसीम तन्हा के साथ सद्दाम नागौरी, तौसीफ मंसूरी, शोएब मंसूरी, आसिफ़ मंसूरी, एमके नागौरी आदि युवाओं ने साथ दिया।