जैसलमेर : कांग्रेस सदस्यों ने अपने मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं दिया वोट, भाजपा को जिताया !


हालांकि राजस्थान की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार मुस्लिम समुदाय को सत्ता में वाजिब भागीदारी देने से शुरुआत से किनारा लगातार करती आ रही है।

इसी कड़ी में जिला परिषद चुनाव में मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस के पक्ष में राज्य भर मे मतदान करने के बावजूद मजबूरी में जिला प्रमुख उम्मीदवार के तौर मात्र एक मुस्लिम को जैसलमेर से उम्मीदवार बनाया जहां कांग्रेस के जीते हुये सदस्यों ने क्रास मतदान करके उसको भी हरवा दिया है।

मुस्लिम मतदाताओं को वोटबैंक की तरह इस्तेमाल करके उनका राजनीतिक शोषण करने वाली कांग्रेस पार्टी ने एक मात्र मुस्लिम जिला प्रमुख उम्मीदवार,जैसलमेर से रूबिया को बनाया।

जहां उसी उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस विधायक रूपाराम धनदे गुट के विजयी 4 कांग्रेसी जिला परिषद सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग करके भाजपा के उम्मीदवार प्रताप सिंह को विजयी बनाने व उम्मीदवार रुकया को हराने मे अहम किरदार अदा किया।

कुल मिलाकर यह है कि कांग्रेस का राजस्थान मे मुस्लिम विरोधी चेहरा वेसे तो बार बार उजागर होता आ रहा है।

उसी कड़ी मे आज प्रदेश के इककीस जिला प्रमुखो के हुये चुनाव मे मात्र जैसलमेर से मुस्लिम उम्मीदवार बनाया !

जिसको स्वयं कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर जिलापरिषद सदस्यों ने ही कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ मतदान करके उसको हरा कर अपना मुस्लिम चेहरा एक बार फिर से उजागर कर दिया है।

-अश्फ़ाक क़ायमख़ानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *