जयपुर, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मोहर्रम पर अपने संदेश में कहा है कि कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत आने वाली पीढियों के लिए मिसाल बन गई। उनकी शहादत हमारी युवा पीढ़ी को जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ आवाज बुलन्द करने तथा सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देती है।
इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देता है मोहर्रम -मुख्यमंत्री
श्री गहलोत ने कहा कि मोहर्रम का यह महीना इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देता है। इस मुबारक मौके पर हमें त्याग और बलिदान की भावना के साथ समाज को मजबूती देने तथा देश और प्रदेश के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहने का संकल्प लेना चाहिए।