जामिया कोर्डिनेशन कमेटी की तरफ़ से CAA NRC और NPR के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन के तहत आज जामिया मिलिया इस्लामिया से राजघाट तक मार्च निकालने का निर्णय किया गया था!
आज महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि है !
मार्च थोड़ा आगे ही बढ़ा था कि सामने एक युवक हाथ में पिस्तौल लिए आ गया और छात्रों पर फ़ायर किया जिसमें एक छात्र के घायल होने की ख़बर है जिसे पास ही होली फ़ैमिली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
दिल्ली पुलिस यह सारा नज़ारा पीछे खड़ी होकर देखती रही!
इस पर सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं!पत्रकार ज्योति यादव ने फ़ेस्बुक पर लिखा
“सरकार में मंत्री पद पर बैठे अनुराग ठाकुर मंच से कहते हैं कि गोली मारो. लो गोली चल गई. ये वीडियो जामिया से आ रहा है. चलाने वाला कह रहा है कि ये लो आज़ादी! आप खुद देख लें.
अभी इलेक्शन कमीशन ने उनपर 72 घंटे का बैन लगाया है कि वो चुनाव प्रचार नहीं कर सकते. जो नुकसान कलेक्टिव तौर पर हमारे समाज का हो रहा है उसकी भरपाई कब पो पाएगी”
सरकार में मंत्री पद पर बैठे अनुराग ठाकुर मंच से कहते हैं कि गोली मारो. लो गोली चल गई. ये वीडियो जामिया से आ रहा है….
Posted by Jyoti Yadav on Thursday, January 30, 2020
पत्रकार अमरीश रे ने लिखा “एक तस्वीर ने सारा मामला ही खोल दिया। साफ सुंदर तस्वीर में देखिए देश का भविष्य। अपने लड़के को इसमें खोजिए। तरक्की कर रहे हैं देश के युवा लड़के”
एक तस्वीर ने सारा मामला ही खोल दिया। साफ सुंदर तस्वीर में देखिए देश का भविष्य। अपने लड़के को इसमें खोजिए। तरक्की कर रहे हैं देश के युवा लड़के। तस्वीर: रॉयटर्स
Posted by Ameesh Rai on Thursday, January 30, 2020