बारां एडीएम मोहम्मद अबुबक्र की मौजूदगी में प्रशासन और छबड़ा के व्यापारियों में बनी बात,
मुआवजे के आश्वासन के बाद व्यापारी दुकान खोलने को हुए राजी,
एक महीने के भीतर व्यापारियों को दिलाया जाएगा उचित मुआवजा,
छबड़ा में सोमवार से दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे बाजार।
राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा कस्बे में रविवार 11 अप्रैल को साम्प्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद जिला कलेक्टर ने कर्फ्यू लगा दिया था। उसके बाद से ही क्षेत्र के बाजार बंद थे। जिन लोगों का आगजनी में नुकसान हुआ है व्यापारी उन्हें उचित मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़े हुए थे। अब व्यापारी और प्रशासन के बीच मुआवजे को लेकर सहमति बन गई है।