पूरे देश में आज किसानों के आह्वान पर भारत बंद किया जा रहा है ग़ौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के बाद किसान पिछले 3 महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पिछले दस दिनों से अधिक समय से दिन से सिंधु बॉर्डर ग़ाज़ीपुर बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर किसान धरना दिये बैठे हैं !
सरकार ने कई किसान नेताओं और अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं को नज़रबंद किया है आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के दिल्ली पुलिस द्वारा नज़रबंद किए जाने का दावा किया है .
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद को उनके घर में नज़रबंद किया है!
आज़ाद ने अपने facebook पेज पर यह जानकारी देते हुए लिखा कि
“भारत दोबारा से इमर्जेंसी के दौर में चला गया है आज हमारे अन्नदाता किसानों को हमारी जरूरत है लेकिन योगी सरकार की पुलिस ने मुझे सुबह से ही नजरबंद कर दिया है।”