जयपुर: कृषि कानून, CAA, NRC, UAPA जैसे जनविरोधी कानूनों को जलाकर मनाई होली !


संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 28 मार्च 2021 (रविवार) को शाम 6.00 बजे जयपुर के चर्च रोड शालीमार तिराहे पर जन विरोधी अलोकतांत्रिक तीनों किसान बिल, चारों लेबर कोड, सीएए, एनआरसी, एनपीआर, यूएपीए आदि क़ानूनों की होली जलाई गई ।

सभा में स्पष्ट किया गया की यह होलिका का दहन करने हम नही इकठे हुए हैं, पर जन विरोधी कानूनों की होली जलाने के लिए इकट्ठा हुए हैं।

CITU के रविन्द्र शुक्लज के नेतृत्व में महिला, मज़दूर, व किसान संगठनों ने मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया।

तीनो काले किसान कानूनों व अन्य जनविरोधी काले कानूनों को जलाकर होली मनाई गई और बुराई रूपी काले कानूनों को जलाकर अच्छाई की कामना की गई। इस अवसर पर कृषि कानूनों के विरोध में सयुक्त किसान मोर्चे के प्रतिनिधीयों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।

 

इस अवसर पर कविता श्रीवास्तव नेता PUCL, सुमित्रा चोपड़ा जिला सचिव सी.पी.एम., रविन्द्र शुक्ला राज्य अध्यक्ष सीटू, निशा सिद्धू महासचिव NFIW, चेनाराम महिया भारतीय किसान यूनियन(टिकैत), राहुल चौधरी जिला सचिव भाकपा माले, सुख लाल टाटू प्रदेश उपाध्यक्ष NUVC, और  अन्य कई प्रतिनिधियों ने कानून वापिस लेने, MSP गारंटी देने, महंगाई कम करने, लेटरल एंट्री बन्द करने, आरक्षण पर हमले बन्द करने, मजदुर विरोधी कानून वापस लेने एवं मोदी – शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए ओर कानूनों की होली जलाई ।

कपिल सांखला, नीरज, ईशा, मीनाक्षी, ज्ञानी देवी, कंचन माहेश्वरी, महादेव रोजड़ा, विजय बहादुर गौर आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *