लोक सभा चुनावों के आग़ाज़ साथ ही अब नई नई राजनीतिक सूचनाएँ आने लगी है.
ख़बर ये है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने भाजपा के साथ गठबंधन कर नागौर सीट ले ली है.
पिछले दस साल तक भारतीय जनता पार्टी को गाली देने वाले अनुमान बेनीवाल आज अचानक से भाजपा के प्रिय हो गए.
हालाँकि बात तो उनकी कांग्रेस से चल रही थी लेकिन कांग्रेस ने उन्हें सही हिस्सा नहीं दिया ऐसा हनुमान बेनीवाल का कहना था.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें अजमेर से लड़वाना चाहती थी.
हालाँकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विरोधी हनुमान बेनीवाल भाजपा के साथ आए तो उन्हें राष्ट्रहित नज़र आने लगा.
इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है.
कि किसानों युवाओं बेरोजगारों के नाम पर राजनीति करने वाले से हिस्सा मिलने पर कुछ भी सौदा कर सकते हैं.
नागौर में हनुमान बेनीवाल ख़ुद चुनाव लड़ेंगे,उन्होंने कहा कि और आर॰एल॰पी॰ यानी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से देश की सत्ता सौंपने में कार्य करेगा.
हनुमान बेनीवाल का सीधा मुक़ाबला कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा होगा.