भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी बहुप्रतीक्षित सूची आज जारी हो गई है.भरतपुर से अभिजीत कुमार जाटव के सामने रंजीता कोहली को टिकट दिया गया है वहीं बाड़मेर जैसलमेर से कैलाश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है!
कैलाश चौधरी ने पिछला चुनाव बायतु से हार गए थे!इनका मुक़ाबला कांग्रेस के दिग्गज मानवेंद्र सिंह से होगा!
इस सूची में सबसे विचित्र बात ये है कि राजसमंद से दिया कुमारी को मैदान में उतारा गया है दीया कुमारी पिछली सरकार में सवाईमाधोपुर से विधायक थी बाद में उनका टिकेट सवाईमाधोपुर से काट दिया गया था!
तब से ही चर्चाएँ थीं कि शायद दिया कुमारी को किसी लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया जाएगा अब दिया कुमारी कि यह मुराद पूरी हो गई है!
वो ही नागौर से है हनुमान बेनीवाल जो कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हैं चुनाव लड़ेंगे है!
पिछले दिनों हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन हो गया था!
बेनीवाल के सामने कांग्रेस की ज्योति मिर्धा होंगी!
वहीं करौली धौलपुर से मनोज राजोरिया को टिकट दिया गया है मनोज राजोरिया का मुक़ाबला सीधा सीधा कांग्रेस के संजय जाटव से होगा!