हरियाणा की भाजपा सरकार के कृषि मंत्री JP दलाल ने भिवानी में बात करते हुए एक शर्मनाक और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार करता हुआ बयान दिया जिसमें उन्होंने किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों की मौत का मज़ाक उड़ा दिया दिया!
जेपी दलाल ने भिवानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल पर कहा कि ये जो 200 किसान मरे हैं, अगर घर पर होते तो भी मरते. यहां नहीं मर रहे हैं क्या. उन्होंने कहा, “लाख दो लाख में से 200 छह महीने में नहीं मरते हैं क्या? कोई हार्ट अटैक से मर रहा है, कोई बुखार से मर रहा है.”
सुरजेवाला ने दलाल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आंदोलन में संघर्षरत अन्नदाताओं के लिए इन शब्दों का प्रयोग एक संवेदनहीन और संस्कारहीन व्यक्ति ही कर सकता है. शर्म, मगर इनको आती नहीं.
पहले किसानों को पाकिस्तान व चीन समर्थक बताने वाले हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाना चाहिए.”