लोक सभा चुनावों के लिए। दोनों ही पार्टियां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है.
बहालाँकि अभी कुछ प्रत्याशी नामांकन नहीं भर पाए हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने हालाँकि कांग्रेस से पहले अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी परंतु दौसा लोकसभा सीट से भाजपा ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था.
दरअसल दौसा लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए गले की हड्डी बन गई थी .
जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा की हठ की वजह से सीट का ऐलान नहीं हुआ था.
हालाँकि अब स्थिति साफ़ हो गई है भारतीय जनता पार्टी ने दौसा लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री जसकोर मीणा को टिकट दिया है.
इसका साफ़ अर्थ निकलता है कि किरोड़ी लाल मीणा की इस टिकट में नहीं चली क्यों के किरोड़ी लाल मीणा अपनी पत्नी गोलमाल देवी को टिकट दिलवाना चाहते थे!
इस संबंध में गोलमाल देवी ने प्रकाश जावडेकर से भी मुलाक़ात की थी!
जसकोर मीणा को भी किरोड़ी लाल मीणा का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है.
जसकोर मीणा को टिकट मिलने के बाद अब स्थिति साफ़ हो गई है जसकोर मीणा का सीधा मुक़ाबला अब कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा के साथ होना तय है!