“आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय” पुलिस का नाम सुनते ही यह वाक्य हमारे कानों में गूंज उठता है, आमजन के लिए इस वाक्य को दिन-रात साकार करने वाली राजस्थान पुलिस इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में है। जी हां, सूबे के लोगों ने जब राजस्थान पुलिस का यह अनूठा रूप देखा तो कोई भी खुद को तारीफ के कसीदे पढ़ने से रोक ना सका।
राजस्थान की बीकानेर पुलिस चर्चा में तब आई जब हाल में एक आईपीएस समेत पूरे थाने के अधिकारी थाने में खाना बनाने वाली एक महिला कुक का दोहिती की शादी में भात (मायरा) भरने पहुंचे।
सामाजिक सरोकार को पूरा करती यह मिसाल बुधवार दोपहर को बीकानेर में पवनपुरी दक्षिण विस्तार में एक बार के लिए पुलिस वालों का यह मजमा देखकर हर कोई हैरान रह गया। कुछ देर की गहमागहमी के बाद जब लोगों को पता चला कि पुलिसकर्मियों का पूरा स्टाफ भात भरने आया है तो हर कोई पुलिस की इस पहल की तारीफ करता दिखा।
28 नवंबर को है महिला कुक की दोहिती की शादी
पूनी देवी महिला कुक काफी सालों से महिला पुलिस थाने के अधिकारियों और जेल के कैदियों के लिए मेस में रोटी बना रही है। पूनी देवी की दोहिती भारती की शादी 28 नवंबर को है।
आपको बता दें कि पूना देवी ने ही दोहिती भारती का पालन-पोषण उसकी मां की मौत के बाद किया। हालांकि पूना देवी ने इससे पहले पूरे थाने को अपनी दोहिती की शादी में आने का न्योता दिया था।
एक लाख 51 हजार रुपए की मदद
थानाधिकारियों का कहना है कि पूनी देवी की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखकर न्योता मिलते ही पूरे स्टाफ ने उनकी मदद करने की ठान ली और जिससे जितनी मदद बन पड़ी लेकर पहुंच गए।
थाने के पूरे स्टाफ ने मिलकर पूना देवी की दोहिती के लिए एक लाख 51 हजार रुपए किए एकत्रित किए। मदद के तौर पर आभूषण व कपड़े भी शामिल थे।