भीलवाड़ा और झुंझुनुँ को पूरी तरह सील करने से कितना टल जाएगा कोरोना का ख़तरा !


राजस्थान के भीलवाड़ा और झुंझुनू जिले में कोराना वायरस से संक्रमित रोगी मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है.

सरकार ने एहतियात के तौर पर किसी भी सार्वजनिक वाहन के झुंझुनू और भीलवाड़ा जिले में आने और जाने पर रोक लगा दी है.

इसके बाद झुंझुनू और भीलवाड़ा जिले में अब कोई भी सार्वजनिक वाहन ना आ सकता है और ना ही बाहर जा सकता है.

भीलवाड़ा में 6 लोगों में COVID-19 पोज़िटिव पाया गया है!जिसमें डॉक्टर समेत नर्सिंग स्टाफ़ शामिल है!

उन सभी को Isolation में भेज दिया गया है! इसके अलावा उनसे सम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी!

ये सभी स्थानीय लोग हैं इससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन वाली स्थिति माना जा रहा है ! ऐसे में सवाल यह है कि क्या भीलवाड़ा और झुंझुनू को पूरी तरह सील किए जाने से कोरोना वायरस का ख़तरा टल गया है!

स्थानीय लोगों में ये वायरस फैलने से तस्वीर और भी भयावह हो सकती है ऐसे में अब मास लेवल पर स्क्रीनिंग की तैयारी की जानी चाहिए!

सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी ने इस पर अपील की है –

कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं,हमारा जिला भीलवाडा भी इस महामारी की चपेट में हैं,यह वैश्विक आपदा है,सरकार और नागरिकों यानी कि हम सबको मिलकर लड़ना हैं।

यह बिना पैनिक हुए स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर बहुत सावधानी के साथ इस विपदा से मुक्त होने के प्रयासों का वक्त है।

इस बन्द को वाकई हम सम्पूर्ण बन्द में बदल दें,घरों में रहें,अगर बहुत इमरजेंसी नहीं हैं,तो बिल्कुल भी बाहर न निकले,आवागमन तो बिल्कुल ही बन्द रखें।

हमें स्वयं को और शेष लोगों के जीवन और स्वास्थ्य को भी रक्षित करना हैं तो कड़े प्रतिबंध और अनुशासन से गुजरना होगा।

निश्चित रूप से यह समझदारी और संयम बरतने का समय है,केंद्र व राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं,हमको भी इसमें अपना सम्पूर्ण सहयोग देना है।

यह खतरनाक वायरस आगे न बढ़े,इसके लिए कोई भी कठिनाई सहनी पड़े,हमें सहने को तैयार होना होगा।हमें शासन व प्रशासन को पूरी मदद देनी होगी।

यह केवल खुद को या अपने परिवार को बचाने की बात नहीं है,यह सारी मानव प्रजाति को बचाने की जिम्मेदारी है,इस दायित्व को समझना बेहद आवश्यक है।

स्वास्थ्य विभाग व सरकार के अन्य विभागों द्वारा दिये जाने वाले तमाम दिशा निर्देशों की पालना करें,घरों में रहें,भीड़ में न जाये,साफ सफाई का ध्यान रखें,बार बार हाथ धोएं। कोशिश करें कि न आपसे कोई मिलने आएं और न ही आप किसी से मिलने जाएं।

जो डॉक्टर्स,नर्सिग स्टाफ ,पुलिस कर्मी व अन्य सेवाओं से जुड़े हमारे अधिकारी कर्मचारी दिन रात अपने काम मे लगें हैं,उन सबके हौसलें,ज़ज़्बे और काम को सलाम करते हुए तथा उनके स्वास्थ्य की सलामती की कामना करते हुए आप सबसे आग्रह हैं कि इस वैश्विक महामारी से लड़ी जा रही जंग में स्वयं को यौद्धा मानते हुए कोरोनो को मात मिलने तक सावधान रहें,सतर्क रहें।स्वस्थ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *