ब्यावर में हुआ ईद मिलन समारोह हुई प्रेम मिलन और सद्भावना की बातें!


जमाअत ए इस्लामी हिन्द जिला-अजमेर, पाली व राजसमन्द की ओर से आज मोहम्मद अली मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्यावर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि जमाअत ए इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेश मीडिया सचिव डॉ मुहम्मद इक़बाल सिद्दीकी थे। उन्होंने ईद का अर्थ बताते हुए कहा कि ईद उस ख़ुशी के दिन को कहते हैं जो बार बार लौटकर आए। उन्होंने बताया कि ईद का त्यौहार रमज़ान के रोज़े रखने के बाद ईश्वर की तरफ से इनाम का दिन है।

उन्होंने कहा कि ईशभय से मनुष्य बुरे काम व अपराध करने से रुकता है तथा ईशप्रेम से वह नेक काम करता है। उन्होंने देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि इस समय देश की आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक स्थिति बहुत बुरे दौर से गुज़र रही है।

राजनीतिज्ञ अपने स्वार्थ के लिए जनता को भ्रमित कर रहे हैं तथा सत्ता प्राप्ति के लिए नीचले स्तर पर जाने को भी तैयार हैं। उन्होंने समाज के सभी बुद्धिजीवियों एंव शांतिप्रिय लोगों से इस बिगड़ते हुए परिदृश्य के विरुद्ध आवाज उठाने की अपील की।

समारोह में सभी धर्मों एंव सम्प्रदायों के बुद्धिजीवियों व वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी।
राजस्थान चीता मेहरात काठात महासभा के संरक्षक प्रोफेसर जलालुद्दीन काठात ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में मुसलमानों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है साथ ही अब भी देश की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है।

शांति सिमिति सदस्य राम पंजाबी ने कहा कि सभी मनुष्य एक ईश्वर के अनुयायी हैं। इंसान को हर समय ईश्वर की दी हुई नेमतों का शुक्र करते रहना चाहिए।

निरंकारी सन्त बच्चूमल ने कहा कि हमे जो धर्म पसन्द हो उस पर अमल करें परन्तु हमें सर्वप्रथम इंसान बनना चाहिए।
सेवानिवृत्त कर्नल मोहम्मद सलीम ने कहा कि जब तक सत्ता में नेक व अच्छे लोग नही आएंगे तब तक देश मे शांति व न्याय की स्थापना सम्भव नही है।

सेवानिवृत्त सर्जन व समाज सेवी डॉ बी सी सोढ़ी ने कहा कि सभी धर्म अच्छी शिक्षा देते हैं और सबकी मंजिल भी एक ही हैं बस सबके रास्ते अलग अलग हैं।

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी वी के नागेश ने कहा कि हम धर्म की शिक्षा तो प्राप्त कर रहे हैं परंतु उस पर अमल नही कर रहे हैं इस कारण अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

दलित समाजिक चिंतक इंजीनियर चिरंजिलाल ने कहा कि आज हमें उन लोगों से सावधान रहना चाहिए जो देश मे नफरत फैलाकर देश को तोड़ना चाहते हैं। हमें संविधान को सबसे ऊपर रखना चाहिए जिसने हम सबको एक कड़ी में जोड़ रखा है।

यूथ फ़ॉर अम्बेडकर के संरक्षक प्रभाकर भारती ने कहा कि हमारे देश मे हमेशा से ही विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग एक साथ प्रेम व सद्भाव के साथ रहते आ रहे हैं परंतु पिछले कुछ समय से कुछ अवसरवादी शक्तियां हमारे बीच नफरत का वातावरण बना रही हैं हमें उनसे सचेत रहने की आवश्यकता है।

पार्षद रविंद्र जॉय ने कहा कि हम सबको एक साथ प्रेम के साथ रहकर अपने देश को विकास की ओर आगे बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।

समारोह के अंत मे जमाअत ए इस्लामी हिन्द जिला- अजमेर, पाली व राजसमन्द के संयोजक मुमताज़ अली ने सभी आगुन्तकों व अतिथियों को धन्यवाद अर्पित किया। मंच संचालन डॉ जावेद हुसैन ने किया तथा अंत मे सभी को खीर खिलाकर विदा किया गया।

(प्रेस विज्ञप्ति हुबहू कार्यक्रम से ली गयी है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *