दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप में आईसीसी को एक नया चैंपियन बांग्लादेश के रूप में मिला है.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. फिर अपनी शानदार और सधी हुई गेंदबाजी की मदद से भारत को 177 के स्कोर पर रोक दिया.
तेजस्वी जयसवाल के 88 रन और तिलक वर्मा के 38 रन की योगदान के बावजूद पूरी भारतीय टीम 47.2 ओवर में में पवेलियन लौट गई.
भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ी जल्दबाजी दिखाई वहीं बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार अनुशासन का मुज़ाहिरा पेश किया. फ़ील्डऱो का जोश भी देखते ही बन रहा था. जब जवाब में बांग्लादेश बल्लेबाजी करने आई तो तमीम और इमॉन ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन फिर रवि विश्नोई के एक ही स्पेल ने भारत को वापस गेम में ला दिया.
विश्नोई ने 10 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट निकाले लेकिन दूसरे छोर पर जिस तरीके की मदद की जरूरत थी नहीं मिली. साथ ही बारिश ने भी भारत की मुश्किलें बढ़ा दी.
फलस्वरुप बांग्लादेश अकबर की कप्तानी परी (नाबाद 43) की बदौलत पहली बार U-19 वर्ल्डकप चैंपियन के रूप में दूनिया के सामने आये. जिसके वह हकदार थे.
भारत का पर्दशन भी ज़्यादा बुरा नही था पर जो आज अच्छा खेला ज़ाहिर सी बात है उसने मैच और वर्ल्डकप दोंनो जीत लिए. यशस्वी जयसवाल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया.
भारत के लिए यशस्वी जयसवाल, रवि विशनोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, सुशान्त मिश्रा का योगदान अच्छा रहा। एक महान क्रिकेटर ने कहा हैं
“या तो आप मैच जीतते हो या सीखते हो”.
तो यहाँ से भारतीय टीम ने बहुतसारी चीजें सीखी होगी उम्मीद है इन सब जुनियर क्रिकेटरों का भविष्य बहुत उज्जवल हो.
वहीं बांग्लादेश के विश्व कप जीतने से एक बात तो निश्चित हो गई है कि एशिया में अब क्रिकेट का भविष्य है ख़ूबसूरत है बल्कि विश्व क्रिकेट की ताक़त सिमटकर एशिया में आ गई है!
क्योंकि भारत कि इस वक़्त की सीनियर टीम में अधिकतर खिलाड़ी अंडर-19 से ही आए हैं ख़ुद कप्तान विराट कोहली ने भी भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताया है!
ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट के लिए यह जीत आने वाले भविष्य की कहानी बुनेगी!
-बृज मोहन जांगिड,खेल संपादक,जनमानस