राजस्थान के सियासी संकट में हर सेकेंड गेंद अपने पाले बदल रही है, जहां कांग्रेस पार्टी के बागी सचिन पायलट आज स्पीकर के नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाइकोर्ट पहुंच गए वहीं अब गहलोत खेमे की ओर से एक ऑडियो जारी किया गया है।
ऑडियो में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जयपुर निवासी संजय जैन के माध्यम से विधायक भंवर लाल शर्मा से बात कर रहे हैं। मालूम हो कि भंवरलाल शर्मा सरदारशहर से विधायक हैं और पायलट खेमे से है।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और #SachinPailot खेमे के विधायक भंवर लाल शर्मा के बीच जयपुर के संजय जैन के माध्यम से बातचीत का ऑडियो वायरल। 30 विधायकों की संख्या शीघ्र पूरी होने और सरकार के घुटने टिकाने की बातचीत। लेन-देन का भी जिक्र। #RajasthanPolitics #GehlotVsPilot pic.twitter.com/ByFBRtIqLq
— Avadhesh Akodia (@avadheshjpr) July 16, 2020
ऑडियो में विधायक भंवर लाल शर्मा की ओर से वांछित 30 विधायकों की संख्या शीघ्र पूरी होना बताने पर गजेंद्र सिंह शेखावत सरकार की घुटने टिकाने की करते हैं।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने भंवरलाल को यह भी कहा आप लोग होटल में 8-10 दिन रुको, राज बाड़े में लंबे समय तक नहीं रह सकता ।
आगे वह कहते हैं, जैसे ही यह छोड़ेंगे लोग अपने पास आ जाएंगे ।
वहीं संजय जैन की ओर से भंवरलाल शर्मा को इस संबंध में कहा गया कि, आप सचिन पायलट को कहकर उनकी लिस्ट में अपना और गिरधारी का नाम पृथक कर लेना, मैं आपका गजेंद्र सिंह जी से डायरेक्ट करा दूंगा ।
वहीं आगे भंवर लाल शर्मा की ओर से अमाउंट की बात तय होने के बारे में पूछे जाने पर संजय जैन उन्हें आश्वासन देता है
साथ ही यह भी आश्वासन देता है कि आप की वरिष्ठता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
(डिस्क्लेमर : जनमानस राजस्थान इस ऑडियो की सत्यता का दावा नहीं करता)