नन्ही परी नूर की जान बचाने के लिए लगेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, सभी से सहयोग की अपील


बीकानेर निवासी फ़रियाद नज़ीर ख़ान ने जनमानस को बताया कि बीकानेर राजस्थान की 7 माह की बेटी नूर फातिमा की अगर आप मदद कर सकते है तो इनका जरूर सहयोग करें। इस बच्ची को SMA-1 (Spinal Muscular Atrophy – SMA) नाम की बीमारी है जिसके लिए जोलगेन्जमा (ZOLGENSMA) नामक इंजेक्शन लगेगा जिसकी कीमत 21 लाख डॉलर यानी करीब 16 करोड़ रुपए है। अगर जन्म से 1 साल की आयु तक यह इंजेक्शन लगता है तो इस बच्ची की जान बच सकती है।अभी बच्ची की उम्र 7 महीने है और हमारे पास सिर्फ 5 महीने बचे हैं।

फरियाद नज़ीर ने बताया कि अब तक आमजन के सहयोग से लगभग 20 लाख रुपए इकट्ठा हो चुके हैं। खुद फरियाद नज़ीर खान ने भी इसमें 50 हजार का सहयोग किया है।

अगर सभी लोग इस बच्ची की मदद के लिए आगे आए तो इसकी जान बचाई जा सकती है। इसके लिए सभी जन प्रतिनिधियों विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री से भी मदद की गुहार लगाई गई हैं।

जनमानस की भी आप सब से यह अपील है कि सभी के मिले जुले प्रयासों से ही यह मुश्किल काम सम्भव हो सकता है इसलिए जो भी दानवीर जितनी भी मदद अपने सामर्थ्य से कर सकता है इन अकाउंट नंबर में उनकी मदद करें।

Name = Zishan Ahmed
State Bank Of India
A/c no = 37482054850
IFSC Code = SBIN 0030346
PhonePe = 8432512070
Google Pay = 8432512070


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *