कोराना संकट के बीच आज दिल्ली में होगी अट्ठारह विपक्षी दलों की अहम बैठक !


कोराना को लेकर अट्ठारह विपक्षी दलों की अहम बैठक आज दिल्ली में होगी।

कोरोना संकट पर विपक्ष के नेताओं की एक अहम बैठक आज शुक्रवार को 3 बजे दिल्ली मे होगी. जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी नेता शरद पवार, डीएमके नेता एमके स्टालिन समेत 18 राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा लेंगे.

 

विपक्ष की इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद और एके एंटनी भी बैठक का हिस्सा होंगे.

तृणमूल कांग्रेस की ओर से बैठक में डेरेक ओ ब्रायन भी होंगे. हालांकि ममता बनर्जी कुछ देर बाद बैठक में हिस्सा लेंगी. बता दें कि ममता बनर्जी कल पीएम मोदी के साथ बंगाल में तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगी.

माना जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना और लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में बात होगी और सरकार की ओर से राज्य सरकारों के साथ किए जा रहे बर्ताव पर चर्चा की जाएगी.

बैठक में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष अजित सिंह, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सीताराम येचुरी जैसे नेता भी होंगे. इसके अलावा जनता दल (सेक्युलर) से एचडी देवगौड़ा और नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारुख अब्दुल्ला या उमर अब्दुल्ला में से कोई एक शामिल हो सकता है।

वही मायावती, अखिलेश व अरविंद केजरीवाल ने बैठक से अपने आपको दूर रखने को कहा है।

अशफाक कायमखानी


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *