आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई, साढ़े पांच हजार लीटर वॉश नष्ट, अवैध हथकढ़ शराब बरामद


जयपुर, 10 अगस्त। आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के विरुद्ध प्रदेश भर में अभियान जारी है। उदयपुर जिले में मंगलवार को विशेष अभियान के तहत आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी विजय जोशी के नेतृत्व में मेहरों का गुड़ा स्थित काला मगरा पहाड़ी क्षेत्र में दबिश दी गई।
अवैध हथकढ़ शराब बनाने की सूचना पर दी गई दबिश के दौरान विभिन्न स्थानों पर अवैध हथकढ़ शराब बनाने के मकसद से रखे कुल 111 प्लास्टिक ड्रमों में करीब 5550 लीटर महुआ गुड़ वॉश उत्तेजित अवस्था में  बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया ।
उक्त कार्रवाई के दौरान मौके पर अवैध हथकढ़ मदिरा निर्माण हेतु दो भट्टियां चालू हालत में पाई गई जिन्हें भी नष्ट किया गया।
चालू भट्टी चलाने वाले मांगीलाल पुत्र नाथू लाल गमेती के अतिरिक्त प्रकाश पुत्र पन्ना गमेती के कब्जे शुदा एक मोटरसाइकिल पर रखे रबर ट्यूब से 13 बोतल हथकढ़ शराब, गेहरी लाल पुत्र नवल राम गमेती निवासी मेहरों का गुड़ा अंबेरी के कब्जेशुदा एक प्लास्टिक कट्टे में रखे दो रबर ट्यूब में करीब 53 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई।
गेहरी लाल को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दोनों अन्य अभियुक्त फरार हो गए। उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी थाना गिरवा में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
उक्त कार्यवाही में आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी (अतिरिक्त प्रभार) अजय जैन एवं आबकारी थाना गिरवा के प्रहराधिकारी नाथू सिंह सहित थाना गिरवा व उदयपुर शहर का जाब्ता सम्मिलित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *