टोंक: कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए जिला प्रशासन को मिला 40 कमरों का मदरसा


मुस्लिम समाज का बड़ा क़दम: टोंक शहर के अल अमीन मदरसे को आइसोलेशन तथा कोरंटेन बनाने के लिए जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग को दिया


नोवल कोरोना वायरस (Covid19) से उत्पन्न विपदा में राजस्थान में नवाबों के शहर के नाम से मशहूर टोंक शहर के मुस्लिम समाज द्वारा अल अमीन मदरसे के केंपस को आइसोलेशन या अन्य कार्य के इस्तेमाल के लिए प्रशासन को दिया गया है।

अल अमीन मदरसा संयोजक आमिर सिद्दीक़ी ने ज़िला कलेक्टर कक्ष में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन्द्र पाठक से भेंट कर मदरसा केंपस को चिकित्सा विभाग को आइसोलेशन वार्ड उपयोग हेतु दिया है। यह मदरसा टोंक नगर परिषद के वार्ड नंबर 01 में स्थित है।


मदरसा के मीडिया प्रभारी सैयद असग़र अली ने बताया कि उक्त परिसर में कुल 40 कमरे तथा 200 बेड तैयार हैं। मौलवी आमिर ने ये कार्य समस्त मुस्लिम समाज की तरफ से किया है उक्त परिसर लगभग दो बीघा ज़मीन पर बना है। साथ ही उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है कि प्रशासन के गाइडलाइंस का पालन करें।


मदरसा सेक्रेटरी तबस्सुम परवीन ने कहा है कि जब तक आपदा है, हम अल अमीन केंपस को आइसोलेशन वार्ड या अन्य कार्य हेतु इस्तेमाल के लिए ज़िला प्रशासन को देना चाहते हैं।

इस मौक़े पर एक्शन एड ज़िला समन्वयक ज़हीर आलम, अल आमीन के आतिफ सिद्दीक़ी, अफ़ज़ल हुसैन, ज़फर ख़ान, अजमल ख़ान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *