राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक निजी अस्पताल में कोरोना के एक मरीज़ की मौत हो गई है!
कोरोन से राजस्थान में हुई यह पहली मौत है और भारत में कोरोना वायरस से होने वाली है पाँचवीं मौत है!
मृतक 69 वर्षीय एक बुजुर्ग बताए जा रहे हैं जो कि इटली से यहाँ घूमने आए थे!
मृतक ने राजस्थान के पाँच ज़िलों में सैर की थी!पहले मृतक और उसकी पत्नी का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना टेस्ट किया गया जोकि पॉज़िटिव आया था उसके बाद उनका दोबारा टेस्ट हुआ उसमें वह निगेटिव आए!
बताया जा रहा है कि उन्हें यह कहकर अस्पताल में शिफ़्ट किया गया था कि अब उन्हें कोरोना नहीं है !
उसके बाद मल्टिपल ऑर्गन फ़ेल होने के कारण उसकी मौत हो गई!
वह उन 03 रोगियों में से एक थे, जिन्हें दो-एचआईवी-विरोधी दवाओं के संयोजन के साथ एसएमएस डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया था!
फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर्स उसका कहना है कि मरीज़ को किडनी इंफेक्शन था जिसका इलाज किया जा रहा था!
ग़ौरतलब है कि करो ना वायरस से किडनी इंफेक्शन का ख़तरा सर्वाधिक होता है इससे कारण मरीज़ की मौत हो जाती है!
हालाँकि अब तक सरकार की तरफ़ से यह स्पष्ट नहीं हुआ कि मृतक की मौत स्पष्ट रूप से कोरोना से हुई है या कोई अन्य बीमारी से!