राजस्थान के नागौर ज़िले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है!
घटना इतनी दर्दनाक और शर्मिंदगी वाली है कि इससे जिसने भी सुना पानी पानी हो गया!
यह घटना नागौर के पाँचोड़ी थाना क्षेत्र इलाक़े में करनु गाँव की है जहाँ एक दलित युवक को एक दर्जन से ज़्यादा लोगों ने पहले तो बाँध कर लात घूसों और चमड़े की बेल्ट से बुरी तरह मारा और उसके बाद उसके गुप्तांगों में पेट्रोल और पेचकस डाल दिया!
दरअसल सोननगर(भोजास) निवासी 24 वर्षीय विसराम पुत्र जगदीश करनुं गांव में मोटरसाइकल सर्विस सेंटर पर अपनी बाइक की सर्विस करवाने गया था सर्विस होने के बाद वह कैश काउंटर पर खड़ा था !
जहाँ चोरी के शक होने के कारण उसे वहाँ मौजूद युवकों ने घेर लिया और उसकी भयंकर रूप से पिटाई की!
उसके बाद पास ही एक जगह ले जाकर उसे नंगा किया गया और उसके गुप्तांग में पेट्रोल और पेचकस डाला गया है!
हद तो तब हुई जब मारपीट करने वाले अपराधियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और फिर उसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया!
घटना के बारे में बताते हुए लेखक और राजस्थान के प्रसिद्ध दलित विचारक भँवर मेघवंशी ने फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
“राजस्थान के नागौर जिले की यह घटना हैवानियत की हद है कैसा बर्बर समाज है यह ?
अशोक गहलोत जी, सचिन पायलट जी ,अगर आपकी सरकार इन दरिंदों को कठोर सजा नहीं दे सके तो आपका यह शासन और प्रशासन हमारे किसी काम का नहीं है!
लानत है उस शासन पर जो कमजोर वर्ग को सुरक्षा न दे सकें।
शर्मनाक और निंदनीय कांड ! लगता है कि राजस्थान में सरकार का कोई इकबाल नहीं बचा है।”
राजस्थान के नागौर जिले की यह घटना हैवानियत की हद है ।कैसा बर्बर समाज है यह ? अशोक गहलोत जी, सचिन पायलट जी ,अगर आपकी…
Posted by Bhanwar Meghwanshi on Wednesday, February 19, 2020
पीड़ित की तरफ़ से जो प्राथमिकी दर्ज करवाई है उस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ़्तार भी किया है उन पर SC-ST एक्ट और अन्य धाराएँ लगाई गई हैं!
अगर आपकी सरकार इन दरिंदों को कठोर सजा नहीं दे सके तो आपका यह शासन और प्रशासन हमारे किसी काम का नहीं है!
लानत है उस शासन पर जो कमजोर वर्ग को सुरक्षा न दे सकें।
Apnehi desh k nagrik ko hifazat na kar panewala sarkar dusre desh se hindu lane k baat karte hey. Dalit log insan na sahi kam se ka hindu samajhke sor do. A sarker na hindu k nahi musalmano k. A sarkar sirf manubadio k. Jo sc.st.obc stan ki v tax leta tha.
आज के वक्त यह एक ऐसा कुकृत्य है,जिसकी सजा फांसी से कम नही होनी चाहिए,नागौर में आए दिन दलितों के ऊपर इस प्रकार की घटना बढ़ती जा रही हैं