आज 26 नवंबर है आज ही के दिन26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने संविधान बना कर दिया था ! और इसको लागू 26 जनवरी 1950 को किया गया ! जिसे हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं !
इस संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष बी आर आंबेडकर थे जिसमे कुल ३०० सदस्य थे !
भारत के संविधान की आत्मा को समझना हो तो उसकी प्रस्तावना से बेहतर कोई दस्तावेज नहीं ! और यही भारत के आईडिया ऑफ़ इंडिया को प्रदर्शित करता है !
आइये इसकी प्रस्तावना को एक बार पढ़ लेते हैं !
प्रस्तावना
हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को :
न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक,
विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,
प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा,
उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए,
दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।”