राजस्थान के इस गांव में आज भी पीने का पानी और सड़क नहीं है!

अजमेर जिले की किशनगढ़ विधानसभा के समीप स्थित गाँव ढाणी पुरोहितान मे जनमानस राजस्थान की टीम गई तथा गांव की मुख्य समस्याओ के बारे मे गांववासियों से बातचीत की।

बातचीत के दौरान गांव की सडक़ तथा पानी की दो मुख्य समस्याएँ उभरकर सामने आई ।

गांव वासियों का कहना था कि जनप्रतिनिधि सरपंच हो विधायक या सांसद सिर्फ चुनावी वादे करके चले जाते हैं, ततपश्चात गांव की समस्याओ के बारे में वो सुध तक नहीं लेते हैं।

गांववासियो ने समस्याओ का निदान नहीं होने पर गांव के सरपंच, विधायक तथा सांसद को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

गांव की समस्याओ को लेकर गांववासियों सहित जनमानस की टीम ने क्षेत्रीय विधायक सुरेश टांक से मुलाकात की तथा उनको ज्ञापन सौंपा।

पानी की समस्या का स्थाई समाधान तथा सडक़ निर्माण का कार्य त्वरित रूप से कराने का विधायक ने आश्वासन दिया उसके बाद जलदाय विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया तथा जल कनेक्शन को लेकर गांव वासियो से मुलाकात की।

हमें आशा ही नहीं बल्कि पूरी उम्मीद है कि क्षेत्रीय विधायक तथा सांसद इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द गांव की समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

आज़ादी के इतने सालों बाद भी अगर ग्रामवासी पीने के पानी और सड़क से भी महरूम है तो यह हमारी सरकार और जनप्रतिनिधियों के लिए बड़े शर्म की बात है।

– रामावतार धांदा

ग्रामवासियों का यह वीडियो देखें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *