लोक सभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार हुई है चुनाव में कांग्रेस को कुल इक्यावन सीटें मिली हैं वहीं राजस्थान में सभी पच्चीस सीटों पर हार का सामना करना पड़ाहै.
अब इस हार पर हर स्तर पर मंथन किया जा रहा है दो तीन दिन पहले हुई CWC की मीटिंग में राहुल गांधी ने कुछ वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाए थे.
लेकिन राजस्थान में इसका कोई एक आदमी या एक नेता ज़िम्मेदार नहीं है क्यों के राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट डिप्टी CM भी हैं तो इसलिए अशोक गहलोत के साथ साथ सचिन पायलट भी बराबर के भागीदार है.
वहीं कांग्रेस के सौ विधायकों में से तिरासी विधायक अपनी विधानसभा में लोकसभा प्रत्याशियों को जिता नहीं पाए एवं ते 23 मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्रों से लोकसभा प्रत्याशियों को जितवा नहीं पाए!
दरअसल चार महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में जिन विधानसभा सीटों पर दोनों ही नेताओं ने जीत दर्ज की थी लोक सभा चुनावों में उन सीटों से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था!
दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में टोंक विधानसभा सीट राजस्थान में हॉट बन गई थी क्योंकि वहाँ राजस्थान कांग्रेस के मुखिया सचिन पायलेट चुनाव लड़े थे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के यूनुस ख़ान को करारी हार दी थी!
लेकिन अब लोक सभा चुनाव में टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा हार गए वहीं जोधपुर की सरदारपूरा विधानसभा सीट जहाँ से प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और लड़े थे वहाँ से ख़ुद उनके पुत्र वैभव गहलोत को हार का सामना करना पड़ा!