लोक सभा चुनावों में हुई करारी हार के बाद राजस्थान में कांग्रेस के लिए संगठन और सरकार दोनों में बदलाव करने के संकेत साफ़ नज़र आ रहे हैं
अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावनाएं ज़ोर पकड़ रही हैं!
हालाँकि वर्तमान 23 मंत्रियों के अपने गृह क्षेत्र में कांग्रेस जीत नहीं पाई है इसके लिए जातिगत समीकरणों को साधने के लिए नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है!
परसराम मोरदिया
कांग्रेस के दिग्गज नेता और बड़ा दलित चेहरा परसराम मोरदिया सीकर की धोद विधान सभा से कांग्रेस के विधायक हैं 2009 में आयी कांग्रेस सरकार में भी वो मंत्री रहे हैं !इस बार उनको मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है इसलिए बताया जा रहा है कि वो सरकार बनने के समय से ही नाराज़ चल रहे थे अब उन्हें मंत्रिमंडल में मौक़ा मिल सकता है!
जाहिदा ख़ान
कामाँ विधानसभा से विधायक जाहिदा ख़ान को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है उसका कारण यह है कि अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में मंत्रिमंडल में सिर्फ़ एक ही मंत्री हैं!
रामकेश मीणा
गंगापुर सिटी से विधायक रामकेश मीना को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है हालाँकि वह कांग्रेस से बाग़ी होकर विधानसभा चुनाव लड़े थे व जीते थे लेकिन उसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए!
दानिश अबरार
दानिश अबरार सवाई माधोपुर से कांग्रेस के विधायक हैं!वो पहले राजस्थान कांग्रेस के आई॰टी॰ सेल कन्विनर रह चुके हैं इस बार लोक सभा चुनावों में सिर्फ़ नौ विधायक ही ऐसे हैं जो अपनी विधानसभाओं से लोकसभा प्रत्याशियों के लिए बढ़त देते हुए देखे हैं उसमें दाना शानदार का नाम भी है एक अल्पसंख्यक चेहरे के तौर पर उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है