लोकसभा चुनाव का प्रचार जारी है राजस्थान में पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल और दूसरे चरण का चुनाव चिन्ह मई को होगा सभी राजनैतिक दल अपने अपने स्तर पर प्रचार कर रहे हैं.
लेकिन अशोक गहलोत अपने हर भाषण में NDTV के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार का नाम ले रहे हैं.
कुछ दिन पहले जोधपुर ने अपने पुत्र वैभव गहलोत के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने लोगों से पूछा कि हाथ उठाइए कितने लोग NDTV देखते हैं !
उसके बाद उन्होंने रवीश कुमार का ज़िक्र करते हुए कहा कि रवीश कुमार ख़ुद TV पत्रकार हैं लेकिन जिस तरह से TV मीडिया इस वक़्त प्रोपेगंडा का शिकार है ख़ुद रवीश कुमार ने इन लोगों से अपील की है कि ढाई महीने के लिए TV देखना बंद कर दें!
अशोक गहलोत ने रवीश कुमार की इस अपील पर लोगों को अमल करने की सलाह भी दी!
उसके बाद जयपुर में हुई ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में हुई सभा में भी अशोक गहलोत ने यही बात कही!
आज उदयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा की समर्थन में हुई सभा में अशोक गहलोत ने फिर से यही बात दोहराई!
ग़ौरतलब है कि रवीश कुमार मोदी सरकार के ख़िलाफ़ मुखर रहे हैं वो मीडिया में व्याप्त सत्ता लोलुपता के विरुद्ध हमेशा बोलते हैं!