“REET” एक सर्वधर्म सम्मेलन! Best Of Luck श्रद्धालुओं!

By: M.Tahir
राजस्थान का प्रत्येक व्यक्ति रीट को ठीक उसी तरह सेलिब्रेट करता है जिस तरह हम अपने त्यौहारों को करते हैं!

लेकिन इसमें कुछ खास है वो ये है कि इसे सर्वधर्म एक साथ मिलकर सेलिब्रेट करते है एक आशा और उमंग के साथ जो वे उनके बच्चों से रखते है!

रीट की घोषणा का इंतजार राजस्थान के विद्यार्थियों को ही नही बल्कि उन से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को होता है रीट का इंतज़ार त्यौहारोंकी तरह किया जाता है!

और जब इस कि घोषणा हो जाती है तो विद्यार्थी अपने आप को दुनिया की चकाचौंध से परे एक शैक्षिक माहौल में तब्दील कर लेते हैं!
जो माहौल विद्यार्थियों के द्वारा बनाया जाता है ना की किसी धर्म जात संघ के द्वारा!

इसलिए सभी विद्यार्थी अपनी जात पात ऊँच नीच धर्म को छोड़कर सर्वसहमति से एक जुट होकर तैयारियां करते हैं! ऐसा माध्यम कहीं और नहीं सिर्फ रीट के के इस सर्वधर्म सम्मेलन से ही मिल सकता है!इसलिए रीट को सर्वधर्म सम्मेलन कहने में कोई हिचकिचाहट नही होनी चाहिये!

आख़िर क्या है “रीट”

रीट – राजस्थान शिक्षक पात्रता है जिसे राजस्थान के लगभग 15 लाख विद्यार्थी देंगे जो 2 लेवल में होगी
1st level – STC
2nd level -BED
जिसकी परीक्षा 11 फरवरी 2018 को दो पारीयों राजस्थान के कॉलेज कॉलेज स्कूल स्कूल होगी!
ट्रैन और बसों की छतें इन “श्रद्धालुओं” से अट जाएंगी!
रीट में बैठने वाले सभी विद्यार्थियों से हमें यही आशा है कि वो इस सर्वधर्म सम्मेलन की पराकाष्ठा को बनाये रखे और बिना किसी दुर्व्यवहार के अपनी परीक्षा दें!
आप सभी मित्रों के लिए ईश्वर से यही आशा है कि आप इस त्यौहार को कामयाबी के साथ सेलिब्रेट करे!
BEST OF LUCK?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *