मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के क़र्ज़ामाफ़ी के बाद अब राजस्थान में एक ही कांग्रेस सरकार ने किसानों के क़र्ज़े माफ़ करने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि किसानों के दो लाख रुपया तक के कर्ज़ माफ़ किए जाएंगे.
इससे सरकारी ख़ज़ाने पर लगभग 18,000 करोड़ रुपये का बोझ आएगा.
अशोक गहलोत ने कहा कि चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जब किसानों के कर्ज़ माफ़ी का वादा किया था उससे कांग्रेस सरकार पूरा कर रही है.
उन्होंने कहा कि मैनिफेस्टो में लिखित सभी वादे पूरे किए जाएंगे.