राजस्थान में नई सरकार आ गई है. आज जयपुर में अलबर्ट हॉल के सामने शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री की शपथदिलायी. वहीं सचिन पायलट को राजस्थान का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. इस कार्यक्रम में देश भर के विपक्षी दलों के तमाम नेता व तथा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह शामिल हुए.राज्यपाल ने सचिन पायलट को मंत्री कीशपथदिलायी.आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री सिर्फ़ नामके लिएहोताहै.संविधान में उपमुख्यमंत्री पद के लिए कोई प्रावधान नहीं है.वह सरकार में एक मंत्री की तरह ही पद और गोपनीयता की शपथ लेता है.