दलित, आदिवासी व अल्पसंख्यक दमन प्रतिरोध की महापंचायत 22 जुलाई को शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हास्टल जयपुर में होगी.
जिसमें मुख्य वक्ता
डॉ.प्रकाश अम्बेडकर (बाबासाहेब के पौत्र)
जिग्नेश मेवानी, (गुजरात के विधायक और युवा नेता)
सुभाषनी अली, (पूर्व सांसद)
डी.राजा (सांसद )
अरुणा राय (मजदूर, किसान शक्ति-संगठन से जुड़ी विख्यात कार्यकर्ता)
राजेंद्र गौतम (दिल्ली सरकार के केबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के नेता)
राजाराम सिंह (CPI-ML के पूर्व विधायक एवं किसान नेता
महापंचायत निम्नलिखित मुद्दों पर की जा रही है
SC & ST कानून को पुनः सशक्त बनाया जाये, संसद में कानून लाया जाये,
2 अप्रैल के भारत बंद को लेकर 500 से अधिक दर्ज मामलों को वापस लिया जाए
पीट – पीट कर हत्या करना एकदम बंद हो
अकबर खान, पहलु खान, ज़फर, उमर व भक्ता राम को तुरंत न्याय मिले.