14 और 15 जुलाई को हुई राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के शांति पूर्ण निपट जाने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ले ली है। इस परीक्षा को शान्ति पूवर्क करवाने और किसी भी तरह की धांधली से बचाने के लिए दो दिन पूरे प्रदेश में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था। इस सबके बावजूद लापरवाही के कुछ ऐसे मामले सामने आ रहें हैं जो परीक्षा की गोपनीयता पर सवालिया निशान लगाते है।
ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा शहर से सामने आया है जिसमें परीक्षार्थियों ने 15 जुलाई को दोनों पारियों में एक जैसा पेपर मिलने की शिकायत दर्ज कराई है।
सवाई माधोपुर निवासी सद्दाम खान ने जनमानस राजस्थान को बताया कि उनका और उनके चचेरे भाई इमरान खान का एग्जाम 15 जुलाई को 3 से 5 बजे कोटा में था, सद्दाम का परीक्षा सेंटर शिवज्योति इंटरनेशनल स्कूल में था जबकि इमरान का सेंटर अरिहंत चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में था। परीक्षा खत्म होने पर मिलान करने पर दोनों पेपर अलग अलग थे। इमरान को सुबह की पारी का पेपर दिया गया था जबकि सद्दाम को शाम की पारी का. परीक्षार्थियों ने स्थानीय पुलिस को भी इस पूरे मामले से अवगत करवा दिया है। हालांकि पुलिस अभी इस तरह के किसी भी मामले से इनकार कर रही है, अब देखना है आगे क्या होता है?
फ़ोटो में पूरे मामले को प्रशासन के सामने लाने वाले परीक्षार्थी इमरान खान का प्रवेश पत्र दिखाया गया है जिन्होंने अरिहंत स्कूल कोटा में परीक्षा दी जंहा उन्हें सुबह की पारी का पेपर शाम की पारी में दिया गया था।