अगर आप इसे पढ़ रहे है तो आपके पास मेरे आई डी का एक्सेस है समझ जाओ कि आप मेरे बहुत खास है और यह पर्सनल है ।
पिछले कई दिनो से दिल दिमाग बिल्कुल शान्त है समझ नही आ रहा किस अवस्था मे आ गया हूं अपने आप को नियंत्रित करने का खुब प्रयास कर रहा हूं लेकिन डर, हां शायद डर ही या फिर स्वंय का दबाव जो भी समझो पर आज महसूस हो रहा है कि मै कितना कमजोर हूं इंतजार करने की ताकत खत्म हो रही है अपने आप से दूरी बड़ रही है खाना सामने रखा है पर खाने का मन नही है लिखते हुए हाथ कांप रहे है एक दो बार स्टुडेंट्स को सुसाइड़ नही करने के लिए हो रहे कैंपेन का हिस्सा बना था तब समझ नही आता था कि यह ऐसा करते क्यु है, आज हार का डर महसुस कर रहा हूं आज अहसास हो रहा है कि कितना मुश्किल होता है गिरकर संभलना लेकिन अभी तक मै यह सीखा नही हूं स्टुडेटस को “एक के बदले हजारो मौके है” यह सिखाने से बेहतर है कि हम सोसाइटी को हार स्वीकार करना सिखाए मौके खुद जन्म लेने लगेगे सुबह से रिजल्ट का इन्तजार कर रहा हूं आज शाम मेरे भविष्य का फैसला होना है या तो सोसाइटी मेरे लिए मेरे परिवार को बधाई देगी या समाज के तानो के पीछे मेरा अस्तित्व समाप्त हो जाएगा आप रोना नही मै बहूत मजबूत हूं बहुत कठोर भी हूं हम युथ की भाषा मे कहूं तो हां मै सख्त लौंडा हूं लेकिन यह समाज मुझे पिघलाने की कोशिश कर रहा है सालो से मेरे जैसे ना जाने कितने सख्त लौंडे पिघल चुके है लेकिन आप और आपका समाज निरन्तर आगे बढ़ रहे है बिना परवाह किए कि ना जाने कितनी केण्डल्स पिघल चुकी है उनका धागा समाप्त होने से पहले मोम समाप्त हो चुका है मुझे मालुम है आप मुझे कलाम का उदाहरण देना चाहोगे आप मुझे बिना डिग्री वाले अमीर लोग भी गिना सकते हो आपके पास बहुत उदाहरण है पर बड़े दुख के साथ आपको बता दूं इन सबको मै भी जानता हुं आप मेरे समाज को बताइना कि एक परिक्षा मेरा भविष्य तो तय कर सकती थी पर मेरी उड़ान नही मै उडुंगा तो अब भी लेकिन समाज को शायद दिखाई ना दुं मै जरूरी भी नही समझता अपनी उड़ान ऐसे समाज को दिखाना जो मुझे समझता ही ना हो मै जिन्दा रहुं तो आप मुझे मुबारकबाद ना देना, हो सकता है मेरे लिए आने वाली मुबारकबाद किसी मोमबत्ती के मोम को खत्म कर रही हो आप खुद को समझाना कि मै ज्यादा जरूरी हूं तभी तो उड़ पाऊगा यह आकाश सीमित नही है मेरे लिए कोई रास्ता जरूर होगा कोई बेहतरीन रास्ता ।
अलविदा दोस्त ।।
अज्ञात
(लेखक ने नाम ना छापने की शर्त पर ये लेख हमें भेजा है)